Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर से शुरू हुई चिट्टे के खिलाफ जंग , महिलाओं ने संभाला मोर्चा

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी ——

चिट्टा रूपी बीमारी को रोकने के लिए अब ग्रामीण महिलाएं भी उतरी
सड़कों पर । आज रामपुर के समीप नोगली में करीब 20 महिला मंडलों व आस पास
के पंचायत प्रधानों समेत जनप्रतिनिधियों ने धरना प्रदर्शन कर चिट्टा
कारोबारियों को किया सचेत। इस दौरान एक कथित चिट्टा तस्कर के रिहायश में
दावा बोल उसे जल्द क्षेत्र छोड़ने की भी दी हिदायत । महिलाओं ने कहा इस
अभियान को बड़े स्तर तक पहुंचा कर युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए
होगा महा अभियान । उन्होंने अधिवक्ताओं से भी की अपील, चिट्ठे में पकड़े
गए लोगों की जमानत में न करें सहयोग।
शिमला जिला के रामपुर बुशहर में युवाओं में तेजी से फैल रहे
जहर रूपी चिट्टा को रोकने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। आज
रामपुर के समीप नोगली में आसपास के इलाकों से आई 20 से अधिक महिला
मंडलों ने स्थानीय पंचायत प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नेशनल
हाईवे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने नोगली व् आसपास चिट्टे के कारोबार में
लगे लोगो को चेतावनी देते हुए उन के खिलाफ हल्ला बोला। इस दौरान महिलाओं
ने एक कथित चिट्टा तस्कर के ठिकानों पर भी धावा बोला और पुलिस की
मौजूदगी में भवन मालिक से संबंधित व्यक्ति के कमरों के ताले तोड़े। और
चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को क्षेत्र से तुरंत खदेड़ा जाएगा। इस दौरान
उन्होंने चिट्ठा तस्करों से अपील की कि वे समय रहते रहते सुधर जाए
अन्यथा जहां जहाँ भी भनक लग जाए वहां जाकर उनके ठिकानों को ध्वस्त किया
जाएगा। महिलाओं ने वकीलों से भी आग्रह किया है कि चिट्ठा में पकड़े गए
लोगों की जमानत के लिए उनकी पैरवी ना करें ,अन्यथा वकीलों के खिलाफ भी
वे खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा महिलाओ ने चिट्टे के खिलाफ जंग छेड़ी
है अब महिला शक्ति महा अभियान बना कर पुरे रामपुर में चलाएंगी।
शिंगला पंचायत प्रधान राजकुमार ने बताया चिट्टे के खिलाफ उनके
क्षेत्र की महिला मंडलों ने अभियान शुरू कर दिया है। आज नोगली में कथित
चिट्टा तस्करों के ठिकानों पर धावा बोलने के लिए महिलाएं एकत्रित हुई
हैं ,जो व्यक्ति इसे बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें चेतावनी देने आए हैं कि वह
इस तरह के व्यवसाय को ना करें। ऐसे लोगो को किसी भी सूरत में अपने
पंचायत क्षेत्र में रहने नहीं देंगे।
राज कांता ने बताया कि जो भी वकील रामपुर में चिट्टे के मामलों
में उन्हें रिहा करने के लिए पहल करेगा ,उसके खिलाफ भी महिलाएं आगे आएगी।
उनके खिलाफ भी प्रदर्शन होगा। क्योंकि हर घर परिवार चिट्ठे की आंच
पड़ रही है। चिट्टे के कारण युवा तबाह होता जा रहा है, इसलिए उन्हें
सख्त चेतावनी है कि वकील वकील किसी चिट्टे में व्यक्त पकड़े गए व्यक्ति
का केस ना लड़े।
महिला मंडल डकोल्ड की प्रधान अंजलि ने बताया पता चला कि नोगली
में चिट्ठा का कारोबार चल रहा है। इस पर उन्होंने एसडीएम के पास जा कर
प्रदर्शन की अनुमति ली। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कारण युवा वर्ग
चिट्टे के लत से तबाह हो रहा है। अब महिलाओं ने मुहिम शुरू कर दी है और
चिट्टा तस्करों के खिलाफ वे डट कर लड़ाई लड़ेंगे और सरकार से भी मदद की
मांग करते हैं।
बिश्ना भंडारी ने बताया कि आज चिट्टे के विरोध में महिलाओं
ने एक मुहिम आरंभ कर दी है और आने वाले समय में यह समूचे रामपुर क्षेत्र
में एक अभियान के रूप में चलाकर महिलाएं डटकर इसका मुकाबला करेंगे।
इसमें सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और महिलाओं ने ठान लिया कि रामपुर को
नशा मुक्त करना है।
-नगर परिषद रामपुर की पार्षद कांता ने बताया कि जो भी वकील
चिट्टे में पकड़े गए लोगों का केस लड़ेगा उनके खिलाफ भी महिलाएं एकजुट
होकर लड़ाई लड़ेंगी। इसलिए वकीलों को भी आगा करते हैं कि वे चिट्टे
से जुड़े मामलो में फंसे लोगों के केस की पैरवी ना करें।
-कलना महिला मंडल प्रधान ने बताया कि आज पूरी महिलाओ ने
एकत्रित होकर चिट्टे के खिलाफ अभियान चलाया है। महिलाएं चिट्टे से दुखी
है, क्योंकि बच्चों को चिट्ठा तस्कर बर्बाद कर रहे हैं और इससे सारा समाज
बर्बाद हो रहा है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आज जो प्रदर्शन हुआ है
बडावली वह शिंगला पंचायत क्षेत्र की महिला मंडलों व् पंचायत प्रधान भी
शामिल है। उन्होंने प्रयास किया है कि नशे को जड़ से उखाड़ फैके। लोगो
और महिलाओ को कुछ सूचनाएं थी कि नोगली में चिट्टा बेचा जा रहा है और
लोगों ने पुलिस से भी इस बारे जानकारी मांगी। क्योकि जिन लोगो के
खिलाफ लोग पहले भी कई बार चिट्टा पकड़े जा चुके है। उन्होंने कहा लोगो
ने पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

Exit mobile version