Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर रोहड़ू मार्ग कार हादसा. तीन की मौत



रामपुर बुशहर 28 जनवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रामपुर रोहड़ू मार्ग पर देर रात कार हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि अन्य 3 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कार नंबर एचपी 35 – 6665 डिमडू नाला नामक स्थान में करीब ढाई सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी । कार में 6 युवक सवार थे, इस घटना में संचित पुत्र नंदलाल गांव पाचन उम्र 19 साल, अमन भारती पुत्र बृजलाल गांव बिशलाधार उम्र 20 साल और राहुल पुत्र कृष्ण लाल गांव गांव धारली उम्र 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालचंद पुत्र राम सिंह गांव बखनऊ उम्र 20 साल, सुनील कुमार पुत्र ज्ञानचंद उम्र 21 साल और अनिल पुत्र मस्तराम गांव बिशलाधार उम्र 20 साल इस दुर्घटना में घायल हो गए।
लालचंद और सुनील कुमार का इलाज महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी में चल रहा है । जबकि गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।.

Exit mobile version