रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अर्न्तगत संचालित बाल विकास परियोजना रामपुर के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतू साक्षात्कार दिनांक 27.नवंबर 2024 को उपमण्डलाधिकारी, (ना0) रामपुर के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किए जा रहे है । जिसमे 4 पद आंगनवाडी कार्यकर्ता झाकड़ी.1, लबाना सदाना , मघारा-1, फुन्जा व आंगनबाडी सहायिका के और 8 पद रायषरन, शीकारीनाला, ज्यूरी , नोगली.1, दोफदा-1 , परान्दली , कुखी, नगर परिषद रामपुर चुहाबाग I इस संदर्भ मे सम्बन्धित आंगनवाडी क्षेत्र के पोषक गाँव की इच्छुक महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर समस्त वांछित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों की स्वसत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर, जिला शिमला हि0प्र0 के कार्यालय में दिनांक 23 नवम्बर 2024 सायः 5 बजे तक जमा करने होगें । उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये जिसका प्रमाण-पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी/प्रति हस्ताक्षरित किया होना चाहिये।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं हेतु आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड वः संसथान से 10+2 उतीर्ण होनी चाहिए . आवेदक की आयु 18-35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदक को अतिरिक्त अंक का प्रावधान है . साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नही किया जायगे . अधिक जानकारी के लिये नजदीक के आँगनबाड़ी केन्द्र/वृत कार्यालय अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर के कार्यालय से सम्पर्क करें ।