Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में समय पर बसे न चली तो होगा चका जाम : चौहान

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रामपुर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर डिप्पो की ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसे समय पर नही चल रही है।जिस से जनता परेशान है। इस बारे निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर से टेलीफोन के माध्यम से बात हुई। पिछले कुछ दिनों से उनकी समय सारणी के अ ऊसर रूटों पर बसे नही जा रही है , जो एक चिंता का विषय है । उन्होंने कहा जराशी -रामपुर बस का समय 3:30 बजे हैं लेकिन वह बस पाँच बजे रामपुर से चलती है जिसकी वजह से सफ़र करने वाले लोगों को आनेको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,झिंझणु,बिुंथल बस के भी यही हाल है । चौहान ने कहा कि रामपुर के दुर्गम क्षेत्र 15/20 रामपुर कुट किनफ़ी क़ो जाने वाली बस का भी यहीं हाल है जो बहुत देरी से जा रही है जिससे लोगो क़ो काफ़ी दिकतों का सामना करना पड़ता है। पवन चौहान ने कहा कि जब भाजपा की रैलियां होती है तब तो यही बसे समय पर पहुँच जाती है, लेकिन आज कल ऐसी क्या परिस्थिति हो गई है कि ये समय से दो दो घंटे बाद रामपुर से चल रही है॥
उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर आने वाले दिनों में यही रवैया रहता है तो युवा कांग्रेस क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के बाहर चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेगी।

Exit mobile version