Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में शिविर में 35 यूनिट रक्त, पचास लोगों को लगी बूस्टर डोज


रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर द्वारा 34वें रक्तदान शिविर के अवसर पर 35 यूनिट रक्त जुटाया गया। जिसे रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा करवाया गया। इस दौरान कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लगवाया गया। सोसायटी द्वारा ये रक्तदान शिविर अक्षित भंडारी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया था। शिविर के शुभारंभ मौके पर आईटीबीपी 43वीं वाहिनी के सेनानी पवन गुप्ता व 19 वाहिनी के सेनानी टी संजीत ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जबकि एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन व एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस तरह के शिविर का आयोजन मौजूदा दिनों में रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल व आसपास के अन्य अस्पतालों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए किया गया। सोसायटी अध्यक्ष ज्योति लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया करवाना है, जिसके लिए सोसायटी के रक्तवीर हमेशा प्रयासरत रहते है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से रक्तदान करने के अपील की है। इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डा० पदम शर्मा, सोसायटी के मुख्य सलाहकार संजय सूद, पुनीत गुप्ता, संदीप शर्मा, अतुल कश्यप, आर पी नेगी, ललित ठाकुर, निखिल शर्मा, यशवंत शर्मा, सुखजीवन, प्रताप, जतिन, अशोक कुमार, विरेंद्र कुमार, गुरदेव मुनी, केडी आजाद, रचित, सुशील कुमार व सोसायटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
वहीं कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज अभियान भी चलाया। बीएमओ रामपुर डा० आरके नेगी व कम्यूनीटी हेल्थ आफिसर रजनी के देखरेख में चले इस अभियान के दौरान करीब 50 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई गई। इससे पहले भी सोसायटी द्वारा इस अभियान के तहत करीब पांच सौ लोगों को कोरोन वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई।

Exit mobile version