रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर बुशहर द्वारा बुधवार को चौधरी अड्डा स्थित लोनिवि के पार्क में 30वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ एसीजेएम रामपुर गौरव कुमार द्वारा किया। इसमें यूनिट रक्त एकत्र कर महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी को भेजा गया।
शिविर में पहुंचने पर मुख्यातिथि का सोसायटी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया। जिसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल द्वारा उन्हें सोसायटी के गतिविधियों से अवगत करवाया और ब्लड बैँक प्रभारी ने उन्हें रक्तदान करने से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। मुख्यातिथि ने सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर के शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि सोसायटी बहुत ही नेक काम कर रही है। इसके लिए भगवान से सभी अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर सोसायटी के महासचिव अतुल कश्यप, मुख्यसलाहकार संजय सूद, विरेंद्र कुमार, नितीश भारती, कोषाध्यक्ष संदीप, कानूनी सलाहकार आरपी नेगी, प्रदीप नेगी, आत्मा राम केदारटा, ललित, नवरिता, केडी आजाद, अशोक, रविंद्र, प्रेम नेगी, तिलक राज, सुशील व प्रताप सहित सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।