Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में भाजपा के आउट डेटिड सेब रूपी पौधों को काट कौल के रूप में लेटेस्ट बेराइटी-अजय

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–कौल सिंह नेगी को हिमाचल कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का चेयरमैन बनाए जाने के बाद रामपुर भाजपा के एक गुट की पीड़ा बढ़ गई, और पार्टी अनुसजसन की परवाह किए बिना खुलकर विरोध किया। व्यान जारी कर करीब 100 लोगों ने पार्टी पद छोड़ने तक की धमकी दी थी । उन के विरोध को पहला धक्का तो तब लगा जब कौल नेगी के स्वागत में लोग पार्टी से ऊपर उठ कर सड़क पर उतरे। विरोधियों को दूसरा करंट का झटका तब लगा जब लेकिन भाजपा जिला मासूम अध्यक्ष अजय श्याम ने कौल नेगी के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में रामपुर के सत्यनारायण मंदिर मंच से टिप्पणी करते हुए जो उदाहरण सामने रखा उस से विरोध जताने वालो के हौसले पस्त हो गए हैं । अजय श्याम ने स्पष्ट कहा कि भाजपा संगठन रूपी सेब बाग में वर्षों पूर्व यह समझ कर जो पौधे रोपे गए थे, उसमें अच्छी वैरायटी निकलेगी। लेकिन वो ना तो ब्राइटी अच्छी थी और उन में बीमारियां भी ज्यादा थी । ऐसे में इन आउटडेटेड किस्मो को काटकर नए आधुनिक जिस में कोई बीमारी भी नही लगती और जिसकी बाजार में मांग भी अधिक है ऐसी ब्राइटी को लाकर रामपुर की जनता के समक्ष रख दिया है। अब इसे सींचना लोगों की जिम्मेदारी है । इस दौरान जगह जगह लोगो के स्वागत से प्रसन्न भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभा मंच से कहा, उन्होंने रामपुर में पहली बार देखा कि किस तरह लोगो ने स्वागत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम हुए लेकिन जो जोश आज कौल नेगी के स्वागत में दिखा वो रामपुर में परिवर्तन का संकेत दे गया।बाहर हाल कौल नेगी के अध्यक्ष बनते ही रामपुर के भाजपा का एक गुट भूमिगत हो गया है । जिसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ता सम्मिलित है । इनमें अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या अधिक बताई जा रही है । ऐसे में लोगो का कहना हैकि इन कार्यकर्ताओं ने संगठन के आगे विरोध जताकर ना केवल अपनी पार्टी संगठन में अहमियत को कम कर दी है। बल्कि नए जोशीले कुनबे के आगे उनका रुतबा भी डूबते सूरज की तरह ढलने का खतरा पैदा हो गया है । जिस तरह से आज कौल नेगी का गर्मजोशी से जगह-जगह लोगों ने पार्टी से ऊपर उठकर स्वागत में हिस्सा लिया। उससे कांग्रेस की जमीन भी हिलने लगी है । कौल के प्रथम स्वागत एवं अभिनंदन सभा में जिस प्रकार लोगों की खासकर पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उससे भाजपा के आउटडेटेड जुमले व कांग्रेस की परंपरागत सीट को और मजबूती देना चुनौती बन सकता है।

Exit mobile version