रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के रामपुर व आस पास लोगों ने पैसा दोगुना करने के लालच में ठगो के झांसे में आ कर लगभग 3 करोड़ गवाए है। एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक कंपनी वन टच टेडिग़ सोलयुशन में पैसा जमा किया। संबंधित कंपनी में पैसा रामपुर निवासी मधु बाला पत्नी निखिल सोनी और रूपराम शुक्ला गांव करशोली, तहसील निरमंड जिला कुल्लू के मार्फत लोगों ने जमा किए। लोगों ने पैसा डबल करने के चक्कर में इस कंपनी में निवेश किया। अब जब लोगों को खून की कमाई का पैसा वापिस नहीं मिला तो लोग पुलिस की शरण में आ गए है। पुलिस ने भी उक्त दोनों के खिलाफ आईपीएस की धारा 420, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस में दी गई शिकायत में प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल, राजेश ने कहा कि उन्हें अलग अलग ढंग से इस जाल में फंसाया गया है। उनका कहना है मधु बाला और रूपलाल शुक्ला काफी पहले ये पैसों को डबल करने का खेल खेल रहें थे। इतना ही नहीं जिस व्यक्ति का पैसा इस कंपनी में फंसा उसके जरीए अन्य लोगों से भी पैसा ये बोल कर लिया गया कि वे पूरे पैसे चुकता कर देंगे। लेकिन अब दोनों ही इस सभी के संपर्क में नहीं है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया ठगी का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
–