शिमला जिला के रामपुर में दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सक्षम -आईडिया द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण रामपुर के नरसिंह मंदिर मार्किट काम्प्लेक्स में “कोशिश एक आशा स्पेशल स्कूल” के परिसर में होने जा रही है। इसमें 20 से अधिक चयनित दिव्यांगों को सूक्ष्म एवं लघु उद्यमिता से जोड़ने का प्रयास होगा।, इस प्रशिक्षण के बाद कोर कमेटी द्वारा चयनित दिव्यांगों को उनके व्यवसाय के लिए धनराशि दी जाएगी, जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें, प्रशिक्षण में दिव्यांग जन व्यापार की बारीकियों को सीखकर अपने व्यवसाय की शुरुआत कर स्वाबलंबी बनने का रास्ता प्रशस्त करेंगे । दिव्यांग जनो को रोजगार एव स्वरोजगार से जोड़कर उनके आर्थिक उत्थान हेतु समर्पित संस्था आईडिया-सक्षम पिछले 5 सालो से अधिक समय से देश के अलग-अलग जिलों के दिव्यांगजनो को उद्यमी बनाने की मुहिम में जुटी हुई है.
आईडिया द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम एस. बी. आई. फाउंडेशन और आईडिया-सक्षम के सहयोग से देशभर के दिव्यांगजनों को स्वाबलंबी बनाने के लिए चलाया जाने वाला प्रभावी कार्यक्रम है।“ इसके जरिए पिछड़े क्षेत्रो के दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनके आर्थिक उत्थान पर जोर दिया जाता है । सक्षम -आईडिया समाज के विभिन्न तबकों से आने वाले दिव्यांग जनों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के अवसरों से जोड़ने तथा जिन दिव्यांग जनों को अपना व्यवसाय शुरू करना है या मौजूदा व्यवसाय को आगे बढ़ाना है वे इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है साथ ही अधिक जानकारी के लिए कोशिश एक आशा स्पेशल स्कूल की अध्यक्षा स्वाति बंसल से 9418035174 नंबर पर सपर्क कर सकते है .
