Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में तेंदुए को किया रेस्क्यू, स्वस्थ होते ही छोड़ा जंगल

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—वन विभाग रामपुर की रेपिड रेस्क्यू टीम तेंदुए के शावक का किया सफलतापूर्वक रेस्क्यू। इलाज के बाद स्वस्थ होते ही आज छोडा जंगल। इस दौरान वन विभाग ने तेंदुए के शावक का इलाज के साथ मास का भी किया प्रबन्ध।–शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के कराली गांव के समीप भूखा व घायल अवस्था में मिले तेंदुए के शावक को स्वस्थ होते ही आज जंगल छोड़ दिया। शावक को चार दिनों तक वन विभाग के मुख्य अरण्यपाल कार्यालय परिसर में गहन निगरानी में रखा गया था। इस दौरान शावक का पशु चिकित्सको से जांच भी कराया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद स्वस्थ पाए जाने के पर आज शावेज को जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग की रेपिड रेस्क्यू टीम को 13 फरवरी को सूचना मिली की डंसा पंचायत के कराली गांव के पास तेंदुए का एक शावक घायल पड़ा हुआ है। विभाग की टीम ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर बिना चोट पहुंचाए उसे रेस्क्यू कर मुख्य अरण्यपाल रामपुर कार्यालय परिसर पहुंचाया । उसके बाद तेंदुए के शावक को 4 दिन गहन निगरानी में रखा गया। जैसे ही शावक आज पूर्ण रूप से स्वस्थ पाया गया तो उसे जंगल छोड़ दिया गया। वन विभाग के रेपिड रेस्क्यू टीम के सदस्य ललित भारती ने बताया उन्हें 13 फरवरी को डंसा पंचायत के करौली गांव के लोगों द्वारा सूचना दी गई कि गांव के समीप एक तेंदुए का शावक घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही विभाग की रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक शावक को रेस्क्यू किया। पशु चिकित्सकों द्वारा जांच करवाने के बाद स्वस्थ पाए जाने पर आज उसे फिर से जंगल छोड़ दिया जा रहा है।

शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल क्षेत्र में डंसा पंचायत के कराली ग़ांव के समीप मिला एक घायल तेंदुए का शावक। लोगो ने वन विभाग को सूचित किया। विभाग की रेपिड रेस्क्यू टीम ने शावक को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर रामपुर ला कर इलाज करवाया। अभी शावक वन विभाग की निगरानी में है।

Exit mobile version