- रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
- शिमला ज़िला के रामपुर क्षेत्र में लंबे समय के बाद कोरोना ने दस्तक दी है। ऐसे में कोरोना के नए मामले सामने आने से लोगो की चिंता बढ़ी है l
जानकारी के अनुसार आज महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर में 28 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए l जिनमें से तीन मामले पॉजिटिव पाए गए है l पॉजिटिव आने बालो में में बालिका 70 वर्षीय , 35 वर्षीय नीतू और 54 वर्षीय चिंता देवी शामिल है l