Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में कैंटर ड्राइवर से पकड़ा 7.18 ग्राम चिट्टा

रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला की रामपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक कैंटर ड्राइवर से आज 7.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है l जानकारी के अनुसार आज जब रामपुर पुलिस की पार्टी चूहाबाग़ – खनेरी क्षेत्र की पेट्रोलिंग थी तो इस दौरान शाम 4:30 बजे पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक कैंटर नंबर नंबर एचपी 07 E – 8487 को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 0 5 पर पेट्रोल पंप खनेरी रामपुर के पास पार्क किया हुआ पाया l जिससे कैंटर ड्राइवर अंदर बैठा हुआ था l पुलिस पार्टी ने उसके डॉक्यूमेंट चेक किए l इस दौरान कैंटर कि तलाशी मेँ ट्रक ड्राइवर गुड्डू राम से 7.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया l पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ एनडी & पीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l

Exit mobile version