Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर में कांग्रेस ने तेज किया सदस्यता अभियान

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–शिमला ज़िला के रामपुर में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष यशवंत छाजटा की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रभारी सुरेश नागटा विशेष रुप से मौजुद रहे ।जिला अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने रामपुर में चल रहे कांग्रेस सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और कहा की प्रदेश में कांग्रेस ने अक्टूबर में मंडी लोकसभा और तीन विधानसभाओं- अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई सीटों के लिए उपचुनाव में जीत के बाद राज्य में पार्टी की सदस्यता का अभियान शुरू किया था । जिला अध्यक्ष ने कहा की रामपुर में सदस्यता अभियान के दौरान प्रतिक्रिया मिली कि कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए प्रेरित करे। ताकि पार्टी कैडर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने तक पहुंचे। प्रभारी सुरेश नागटा ने रामपुर कांग्रेस के पदअधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की कांग्रेस पदअधिकारियों को बुथ बुथ में जा कर सदस्यता अभियान को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यक्ता है। इस बैठक में जिला महस्चिव दीपक सुद,अशोक नेगी, बृजेश गोयल,ब्लाक महासचिव देश रतन ,त्रिलोक भ्लुनी ,प्रीती कश्यप ,डी डी कश्यप,जिला सचिव ध्रुव शर्मा ,अनिरुद बिश्ट ,यशपाल सोनी,जसवीर ठाकुर,राहुल सोनी ,अंकुर,गौरव ,इन्दु ,पदमा व अन्य रहे मौजुद !

Exit mobile version