रामपुर वुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर में सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संघ इकाई रामपुर एवं रिकांगपिओ की मासिक बैठक हुई। जिसमें संघ के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह कायथ ने विभिन्न मांगों पर चर्चा की ह।संगठन के अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार पेंशन भोगियों के साथ अन्याय कर रही है और उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2016 के बाद एचआरटीसी सेवा निवृत हुए कर्मचारियों को देय भत्ते का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जबकि अन्य विभागों में इसकी अदायगी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 65,70 व 75 वर्ष पूर्ण कर चुके सेवानिवृत कर्मचारियों को 5 प्रतिशत 10 प्रतिशत और 15 प्रतिशत का वित्तीय लाभ तुरंत दिया जाए और चिकित्सा भत्ते और अन्य भत्तों का भुगतान अति शीघ्र किया जाए और साथ ही साथ पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए। अध्यक्ष ने बताया कि संगठन ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी स्वर्गीय सिम्मी अग्निहोत्री के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं राजेंद्र कुमार के अचानक निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, राज्य स्तरीय शिमला उप प्रधान प्रीतम चौहान, महासचिव ओपी ठाकुर, गोपाल,प्रताप,राजेंद्र, होशियार, प्रीतम,जीत सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।