रामपुर बुशहर, 20 मई (न्यूज व्यूज पोस्ट )। आगामी मानसून को लेकर उप-मंडल प्रशासन रामपुर पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में उप-मंडलाधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानसून से पहले सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने जानकारी दी कि रामपुर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तर्ज पर उप-मंडलीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गठित किया जाएगा। इसके साथ ही एसडीएम व डीएसपी कार्यालयों में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए जाएंगे और टोल फ्री नंबर 1077 के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि आपदा के समय लोग तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
प्रशासन ने दिए विभागों को यह निर्देश:
- नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग: सभी नालियों की सफाई कार्य शीघ्र पूरा करें।
- जल शक्ति विभाग: मानसून से पहले जल भंडारण टैंकों की सफाई सुनिश्चित करें।
- सतलुज जल विद्युत निगम: डैम से जल निकासी की पूर्व सूचना आम जनता तक पहुंचाएं।
- वन, एनएच, लोक निर्माण व नगर परिषद विभाग: बरसात के दौरान खतरा बने पेड़ों की पहचान कर रिपोर्ट एक सप्ताह में दें।
- स्वास्थ्य विभाग: दूरदराज गांवों की डिस्पेंसरियों में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति समय पर करें।
- खाद्य आपूर्ति विभाग: ऊपरी क्षेत्रों में दो माह का राशन और पर्याप्त एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराएं।
- विद्युत विभाग: खंभों और तारों की जांच करें, अतिरिक्त पोल का भी प्रबंध करें।
संसाधन और बचाव दल की तैयारी भी जोरों पर
बैठक में बताया गया कि आपदा के समय त्वरित कार्रवाई के लिए क्यू.आर.टी. (त्वरित बचाव दल) गठित किया जाएगा। साथ ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, अग्निशमन और अन्य एजेंसियों से आवश्यक संसाधन और मैनपावर की सूची भी ली जा रही है।
बैंक खातों को लेकर भी सख्ती
बैठक के प्रारंभ में एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि यदि उनके पास चालू खाता है तो उसे बंद कर बचत खाता में परिवर्तित करें और ब्याज को ऑटो मोड के माध्यम से सीधे सरकारी कोष में स्थानांतरित किया जाए। बैंकों को भी निर्देश दिया गया कि विभागीय फिक्स डिपॉजिट की जानकारी संबंधित विभागों को समय पर दें।
इन अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में डीएसपी नरेश शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति रसबीर नेगी, विद्युत विभाग के काकू शर्मा, नगर परिषद के ईओ बाबू राम, सहायक नगर योजनाकार प्रियंका भंडारी सहित सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड्स, कृषि, बागवानी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।