रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
पशुपालन विभाग , ह्यूमेन पीपल संस्था तथा नगर परिषद रामपुर के साझा प्रयास से रामपुर में आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज टीकाकरण किया जा रहा है ।
पहले चरण में रामपुर बाज़ार , शीशमहल , NH -5 के आस पास और इन्दिरा मर्केट में 42 आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज टीकाकरण किया गया ।
इस टीकाकरण अभियान में डॉ अनिल शर्मा , पशु औषधियोजक सुलोचना डोगरा , गुलाब , एकता धीमन , रजत नेगी , पायल तथा नगर परिषद के सफ़ाई करमचारी भी मौजूद रहे ।
डॉ शर्मा ने कहा कि इस मुहिम को मिल कर ही किया जा सकता है , अकेला एक विभाग इसे कुशल रूप से नहीं कर सकता । इसलिए NGO तथा नगर परिषद और आम लोग सभी इस में बराबर के भागीदार हैं।
रेबीज एक 100% घातक बीमारी है , जो की 97% केवल कुत्तों के काटने से ही फ़ैलती है , इस से बचाव के लिए कुत्तों का टीकाकरण अति आवश्यक है।
इसी मुहिम के चलते मंगलवार 21/05/2024 को चुहबाग़ तथा खनेरी में एंटी रेबीज टीकाकरण किया जाएगा ।