रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
उपमंडल पुलिस रामपुर द्वारा नशाबंदी जागरूकता हेतु ” पुलिस पब्लिक सहभागिता ” (पी. पी .पी.) के तहत गठित ” ऑल माय संस ” के तत्वधान में पुलिस उपमंडल स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसे ले कर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत की अध्यक्षता में एस एम ओ आयुर्वेद डॉ प्रदीप शर्मा , पीजी कॉलेज एन सी सी ऑफिसर कै. संदीप ठाकुर , दत्तनगर से खनेरी तक के 12 स्कूलों (पब्लिक व सरकारी) के प्रधानाचार्य व शिक्षक प्रतिनिधि , प्रधानाचार्य आईटीआई रामपुर ओंकार सिंह , सर्वहितकारी व्यापार मंडल , व्यापार मंडल , नगर परिषद ,एनडीआरएफ यूनिट रामपुर आइटीबीपी बटालियन सराहन , सर्व पल्ली बीएड कॉलेज , बुशहर कॉलेज , कोशिश एक आशा , रक्तदान सेवा परिवार आदि के प्रतिनिधियों ने बैठक की । इस दौरान 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर रामपुर के लवी मैदान (कॉलेज मैदान) में उपमंडल स्तरीय योग दिवस के सफल आयोजन के संदर्भ में मुख्य बिंदुओं पर सभी के सुझाव उपरांत चर्चा की व कर विभिन्न जिम्मेदारियां स्वैच्छिक तौर पर सुनिश्चित की गई । जिस में एनसीसी ऑफिसर , डी पी ई , योगा व संगीत शिक्षकों व वॉलिंटियर्स को योगा के लिए सीटिंग प्लान , एस.एच .ओ. रामपुर को ट्रैफिक और ग्राउंड के आसपास अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था और ट्रांसपोर्टेशन और जलपान के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों और संस्थाओं और आयुर्वेद विभाग करेंगे और नगर परिषद रामपुर को ग्राउंड के साथ बने पब्लिक टॉयलेट्स की सुचारू व्यवस्था व ग्राउंड की सफाई व्यवस्था के लिए आग्रह किया गया है । संपूर्ण कार्यक्रम समय बद्ध आधार पर किया जाएगा व इस कार्यक्रम के लिए रिर्पोटिंग टाइम 5:45 प्रातः रखा गया है ।
इस अवसर पर शिक्षाविद प्रधानाचार्य जय सिंह कायथ ,मनीष आनंद, प्रोफेसर संदीप ठाकुर , भीम वर्मा , डॉ प्रेम शर्मा , होमगार्ड कंपनी कमांडर ईश्वर चंद , अध्यक्ष नगर परिषद प्रीति कश्यप कार्यकारी अधिकारी सूरत सिंह बोज्ञाटो , पूर्व अध्यक्ष दीपक सूद , स्वाति बंसल, विक्रांत बिष्ट , अनिल मोकटा , नीरज , आर्यन शर्मा , रिया वर्मा , ज्योति लाल आदि ।
डीएसपी रामपुर चन्द्र शेखर ” उपमंडल पुलिस ने बताया विश्व योग दिवस के अवसर पर उपमंडल स्तरीय योग दिवस का आयोजन एसडीएम रामपुर , 12 स्कूलों के विद्यार्थियों , कॉलेज के NCC , एनडीआरएफ स्वयंसेवी संस्थाओं , आयुर्वेद विभाग के सहयोग से कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। इसमें लगभग 1100 प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है व इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जाएगा । इस कार्यक्रम मैं विभिन्न सरकारी विभागों को भी निमंत्रण भेजा गया है व इसे सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है ।