Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर पुलिस  प्रतिबंधित दवाईयो की खोज में निकली –


रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

शिमला जिला के रामपुर पुलिस ने चिट्टा छुडाने के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली प्रतिबंधित दवाईयों के नाजायज इस्तेमाल करने व बेचने वालो के  खिलाफ अभियान चलाया है। पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय से चिट्टा/हैरोईन का सेवन व बेचने वालो पर सख्त कार्यवाही की गई है।  जिस वजह से इसके आदी व्यक्ति प्रतिबंधित दवाईयो का सेवन करने लगे है । इस पर कार्यवाही करते हुए रामपुर पुलिस उप अधीक्षक श्री नरेश शर्मा ने स्वास्थय एंव परिवार कल्याण के निरीक्षक श्री विद्यासैन नेगी व रामपुर पुलिस की टीम द्वारा रामपुर क्षेत्र में करीब 35 दवाई विक्रेताओ की दुकानो व 10 संदिग्ध लोगो के घरो का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी संदिग्ध दवाई ब्रामद न हुई है । साथ ही MGMSC खनेरी अस्पताल में M.S , Chief pharmacist व स्टाफ नर्सो के साथ भी मिटिंग की गई जिसमें आग्रह किया गया कि जितने भी व्यक्ति नशा मुक्ति केन्द्र से अस्पताल में प्रतिबंधित दवाईयां लेने आते है उनके आधार कार्ड चैक करने व रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही प्रतिबंधित दवाईयां वितरित की जाए।

Exit mobile version