रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर बुशहर l रामपुर बुशहर— पुलिस उप मंडल रामपुर में नशा के खिलाफ मुहिम जारी रखते हुए आज रामपुर पुलिस ने एक महिला जो किराए के मकान में रह रही थी तलाशी के दौरान उस के क्वाटर से नोगली में देसी शराब की 132 बोतलें बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस का दल जब पेट्रोलिंग पर था तो इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि नोगली में एक नेपाली महिला जो किराए के मकान में रहती है, अवैध रूप से शराब का धंधा करने में संलिप्त है l पुलिस ने 33 वर्षीय नेपाली महिला नविता के नोगली स्थित किराए के मकान में छापा मारकर वहां से 11 पेटियां देसी शराब ऊना नंबर बरामद की l