रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
शिमला जिला के रामपुर थाना के तहत खनोग के नजदीक कूड़ीधार नामक स्थान में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन युवकों से 3.34 ग्राम हीरोइन बरामद किया है । पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के अनुसार रामपुर पुलिस ने कूड़ीदार के समीप पेट्रोलिंग के दौरान भूपेंद्र गांव खटोली उमर 27 वर्ष, आकाश लमलेहर पालमपुर कांगड़ा 23 साल , विनय ठाकुर गांव बॉयल तहसील निरमंड उमर 26 वर्ष से गाड़ी नंबर 01k 84 28 में हीरोइन के साथ पकड़ा है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।