रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/। शिमला जिला की रामपुर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक से मुशायरा खंड में जांच के दौरान हीरोइन बरामद किया है पुलिस के अनुसार भारत भूषण उर्फ प्रिंस पुत्र किशोरी लाल गांव खुन्ना डाकघर सिंगला तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष को मछाड़ा खड्ड भद्राश में 5.02 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा।