, जिला शिमला पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते 48 घण्टों में पुलिस उप मण्डल रामपुर के थाना रामपुर में दो , झाकडी, कुमारसैन व ननखड़ी में एक- एक अभियोग दर्ज हुए है। इस दौरान कुल पांच अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पंजीकृत किए गए है।
इन में आरोपियो से क्रमशः 43 ग्राम चरस व 1.96 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन, 85 ग्राम चरस, 60.20 ग्राम चरस व 1.05 ग्राम चिट्टा बरामदा किया गया है। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया शिमला जिला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए है। बीते दो दिनों में पकड़े गए
सभी अभियोगों में अन्वेषण जारी है।