Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर परियोजना द्वारा 20 को सफाई कर्मियों के लिए निरमंड में स्वास्थ्य जांच शिविर

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

एसजेवीएन की रामपुर एचपीएस
द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
किया जा रहा है । इसके अंतर्गत रामपुर एचपीएस
Target Unit (CTU), black spot को चिन्हित कर पखवाड़े के दौरान पूरी साफ किया जाना है। इसी अभियान के अंतर्गत आज रामपुर एचपीएस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ई० विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, की अध्यक्षता में दत्त नगर पंचायत क्षेत्र के
रामपुर एचपीएस, आवासीय क्षेत्र के बाहर Cleanliness Target Unit-1 (CTU)
में सफाई अभियान चलाया । इस अभियान में 02 डम्पर कूड़े का उचित
स्थान पर निपटान किया गया । ई० विकास मारवाह ने स्वभाव स्वछता,
संस्कार स्वछता की भावना को अपनाते हुए स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़
कर भाग लेने हेतु सभी से अपील की । स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सफाई
अभियान के साथ-साथ 20.09.2024 को सफाई कर्मचारियों के लिए
स्वास्थ्य जाँच शिविर का निरमंड गाँव में आयोजन किया जा रहा है ।
स्वास्थ्य जाँच शिविर के दौरान सफाई कर्मचारियों का शुगर, blood pressure
व पूर्ण शरीर का टेस्ट किया जा रहा है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version