रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोगली द्वारा उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली के प्रांगण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोगली पुष्पानंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत और राजेश परमार बी एस वर्मा व योगराज ठाकुर गेस्ट ऑफ़ ओनर के रूप में मौजूद रहे । स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर बी आर सक्सेना व उप प्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर के द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को सम्मानित किया गया।
सक्सेना ने कहा कि रामपुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऐसा पहला स्कूल है जिस ने एक हफ्ते के अंदर स्काउट एंड गाइड का गठन किया । अंत में अतिथियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
स्कूल की ऊप्रधानाचार्य शकुंतला ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के चलते स्कूल ने प्लस टू क्लासेस रोक रखी थी व इस वर्ष अभिभावकों के कहने पर स्कूल प्लस वन प्लस टू क्लासेस फिर से शुरू करने जा रहा है । इस दौरान मंच का संचालन स्कूल के अध्यापक राजकुमार व अध्यापिका सुनीता ठाकुर के द्वारा किया गया