Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में समारोह

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बी. आर. सक्सेना ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती बन्दना से हुई
जिसकी प्रस्तुती रिशिका मेहता सेवल सृष्टि, रिया शाम्भवी बिस्ट
इत्यादि छात्राओं ने दी। इसके बाद कक्षावार विद्यार्थियों ने
अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें से 2KG UKG Ist तथा lnd कक्षा के छात्रों को देशभक्ति गीत पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
अंजली तम्मना, सुबना आदि छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत
पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सृष्टि तथा रिशका मेहता ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर अपने विचार प्रकट किए।
इसके बाद दसवी कक्षा के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस स्वम्
स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देशभक्तों के संघर्ष पर आधारित एक
लघुनाटिका प्रस्तुतकी जिसमें साराश विशाल जितेन्द्र रिशिका निखिल आदि छारों ने भाग लिया। इसके बाद विद्यालय के
प्रधानाचार्य डॉ० बी० आर सक्सेना ने स्वक्त्रता दिवस के अवसर पर
बधाई सन्देश दिया और स्वतन्त्रता के इतिहास के महत्व पर अपने
विचार रखे। कासक्रम के अन्त में आचेव वर्मा आचलता
रागिनी रिया आदि छात्राओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर सभी
दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर विद्यालय के प्रबंधक
निर्देशक कृष्ष ठाकुर वरिष्ठ प्रशासिका शकुन्तला ठाकुर
के अलावा सनम चौठान आयुरोल्टा अंजना मेहता अमिता चौहान
दीपिका, पिंगला, रूपा पंकज प्रतिभा धीमान आदि शिक्षक वर्ग
एवम् कार्यालय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version