Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में 3 मेडल हासिल किए

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

हिमाचल प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन जिला सोलन के बद्दी में करवाया गया। जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें जिला शिमला के रामपुर से आर्यन रिया योगा ग्रुप ने भी हिस्सा लिया जिसमें की 3 मेडल अपने नाम किए । इसमें जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में 8 -10 वर्ष के वर्ग में शनाया ने प्रथम स्थान हासिल किया ,जूनियर वॉइस में 12 -14 वर्ष के वर्ग मेंआशीष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और सीनियर बॉयज 21- 25 वर्ष के वर्ग में आर्यन शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अभी तीनों प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे । जिसमें की (शनाया -आशीष )जूनियर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजाब में होगी और सीनियर(आर्यन शर्मा) की प्रतियोगिता (पुणे ) महाराष्ट्र में होगी।

इस उपलब्धि का पूरा श्रेय बच्चों ,माता पिता व उनके कोच रिया वर्मा व आर्यन शर्मा को जाता है जिन्होंने इन बच्चों को इस स्तर के लिए तैयार किया।
इसी बीच आर्यन शर्मा व रिया वर्मा का यह कहना है कि इस उपलब्धि के लिए वह रामपुर के सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से वह निरंतर योग की कक्षाएं चला रहे है।

Exit mobile version