रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट। -रामपुर के पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आर्यावर्त एजुकेशनल वैलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी रामपुर इकाई द्वारा आयोजित रामपुर-ननखड़ी खंड स्तरीय “बुशैहर महोत्सव”के दूसरे दिन आज दो मैच रस्साकस्सी के खेले गए जिसमें पहला मैच महिला मंडल गानवी और पाटी बसहरा के मध्य हुआ । जिसमें पाटी बसाहरा ने जीती,रस्साकस्सी के दूसरा मैच महिला मंडल धार गोरा vs गुरी बसाहरा के बीच हुआ जिसमें धार गौरा महिला मंडल जीता!
इसके अलावा तीन वॉलीबॉल मैच खेले गए जिसमें पहला मैच ,झाकरी vs देल्थ के मध्य हुआ ,जिसमें देल्ठ की टीम ने मैच जीता,,, दूसरा मैच ,डंसा vs तकलेच, जिसमें डंसा ने मैच जीता!तीसरा मैच शाह बी vs दरकाली,शाह बी टीम जीती,,
पहला मैच बॉय स्कूल रामपुर vs Gsss नरेन,, नरेन जीता
दूसरा मैच फूंजा vs खुन्नी,जिसमें खुन्नी जीता,,
गायन प्रतियोगिता में मेगा ओडिशन चल रहा है,, इसमें 25प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया!जिसमें सुपर जज दलीप सोनी संगीत अध्यापक है,, विनेश जोशी व तरुण ताशु जज है,,
बुशहर महोत्सव के दूसरे दिन अलग-2 मैचों एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिता में मदन भारती,समाजसेवी,बांका राम भलूनी बुशहर वॉलीबॉल असोसिएशन अध्यक्ष रामपुर,नितिका गुप्ता NGO प्रकोष्ठ स्योजक,राजेश मेहता किसान मोर्चा सचिव,चुन्नी लाल रोशटा गवर्नमेंट कांट्रेक्टर मुख्यथिति के रूप में मौजूद रहें व उनके साथ अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहें,
जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मैच की शुरुआत में खिलाड़ियों से परिचित हुए और खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन करते हुए मनोबल बढ़ाया,, हिमकोफ़ेड एवं आर्यावर्त्त चेयरमैन कौल नेगी ने बुशहर के दूसरे दिन रहें मुख्य अथिति एवं विशिष्ट अथितियों एवं अन्य उपस्थित गणमान्य सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन किया व आभार जताया!इस दौरान हिमकोफ़ेद चेयरमैन कौल नेगी,,, आर्यव्रत रामपुर इकाई अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल सचिव ओम बगैई व आर्यव्रत के सभी कार्यकर्ता सदस्य मौजूद रहें!