रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–रामपुर खंड की अंडर 14 छात्रा वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता रानी रत्न कुमारी मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नोगली में वीरवार से शुरू हुई l जिसका शुभारंभ रामपुर व झाकड़ी बिद्युत पावर स्टेशन प्रमुख रवि चंद्र नेगी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिसके बाद स्कूलों से आई छात्राओं ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी l
इस प्रतियोगिता में 21 स्कूलों की 228 छात्राएं भाग ले रही है l जिसमे खो खो, बैडमिंटन, कबड्डी, बालीवाल, ऐथलीट के साथ साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर नेगी ने सभी छात्रा खिलाडि़यों को शुभकामानांए देते हुऐ कहा की आज देश की बेटियां लड़कों से आगे निकल कर देश का नाम रोशन कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण कोमनवैल्थ गेम्स है। जिसमें बेटियां भी भी लगातार मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोका मनवा रही है। उन्होंने स्कूल के लिए 25000 रूपए देने की घोषणा की और कहा कि स्कूल की जो भी समस्या या मांग होगी उसे भी पूरा किया जाएगा।
इस मौके नोगली स्कूल की छात्राएं द्वारा अतिथियों के मनोरंज के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए l
इस मौके पर खंड समन्वयक, नोगली स्कूल की प्रधानाचार्य किरण पाठक, दतनगर स्कूल के प्रिंसिपल भीम वर्मा, खंड प्रभारी कंवर सिंह ठाकुर, सुभाष रांझा, प्रमोद चौहान, रेखा, चंद्र बदरेल, सुधीर रोहटा, एसएमसी चैयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर, राकेश कायथ, रणवीर मेहता, तिलक शर्मा, बिंदू, नीतू और कमलेश सहित विभिन्न स्कूलों से आए डीपीई व शिक्षक उपस्थित रहे।
