रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला की रामपुर पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21,29 के तहत राजपुर के समीप दो युवकों से 08.26 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रामपुर थाने का एक पुलिस दल मुख्य आरक्षी विजय कुमार की अगुवाई में पेट्रोलिंग और ट्रैफिक चेकिंग पर था। इस दौरान नोगली राजपुरा रोड में पावर हाउस के नजदीक शाम करीब 7:30 बजे गश्त/यातायात जांच के दौरान 08.26 ग्राम चिट्टा/हेरोइन अब्दुल रहमान पुत्र फुरखांन वीपीओ खेड़ी तहसील रुडकी जिला।
हरिद्वार उत्तराखंड 23 वर्ष
और चुन्नी लाल मतरेवल नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 32 वर्ष के कब्जे से बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।