रामपुर का युवक श्री खंड मार्ग पर पैर फिसलने से गिर कर घायल हुआ जिस की उपचार के दौरान आज आईजीएमसी शिमला में मौत हुई है। मृतक सिद्धार्थ शर्मा मानव जन सोसायटी, रामपुर के संयुक्त सचिव थे।
श्री खंड सेवा दल रामपुर के साथ वे लंगर सेवा में थे। दो रोज पूर्व वे लंगर के लिए सामान ले कर जा रहे थे तो अचानक पैर फिसलने से बराटी नाला के समीप गिर गए। उन्होंने वहां से रेस्क्यू कर उपचार के लिए निरमंड और उस के बाद महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी ले जाया गया । वहां से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उपचार के दौरान सिद्धार्थ की मौत हुई। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया की दो रोज पूर्व बराटी नाला के समीप हादसा हुआ। जिस की आज आईजीएमसी शिमला में मौत होने की सूचना है। उन्होंने बताया राहत मैनुअल के हिसाब से मृतक के परिजनों को सहायता दी जा रही है।