रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के रामपुर से मशनू जा रही कार खाई में गिरी । हादसे में एक बजुर्ग महिला की मौत जब की दो बच्चो समेत तीन लोग घायल है।पुलिस के अनुसार दोपहर बाद Alto Car No HP35-5298 मशनू के पास सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे जा गिरी. कार में दो बच्चों समेत 4 लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गई।। जबकि चालक सहित दोनो बच्चे घायल हैं. कार रामपुर से मशनू की तरफ जा रही थी। मृतक की पहचान पश्मु देवी निरमंड, कुल्लू , जबकि चालक सूरत 42 वर्ष v do बच्चे घायल है।