रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
….
पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रामपुर के कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा l
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को 5:45 बजे प्रातः से 7:30 प्रातः रामपुर कॉलेज मैदान (पाठ बंगला मैदान ) में मनाया जाएगा l अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रामपुर उपमंडल पुलिस द्वारा किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी भागीदारी आयुष विभाग की है l करीब पंद्रह सौ प्रतिभागी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे l कार्यक्रम की शुरुआत सभी विभाग के कर्मी, पुलिस विभाग , डीएसपी , खण्ड विकास कार्यालय, एसडीएम , प्रेस कर्मी और अन्य विभाग के लोगो द्वारा की गई l
रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि इस कार्यक्रम में सनशाइन स्कूल के विद्यार्थी 2 मिनट के लिए बेटी बचाओ और स्प्रिंग डेल के विद्यार्थी भी 3 मिनट तक अपनी प्रस्तुति देंगे l
उन्होंने यह भी बताया कि आइटीबीपी से भी 20 जवान और आसाम राइफल से भी 20 जवान , सीएसआईएफ की एक कंपनी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे l
उन्होंने यह भी बताया की इस कार्यक्रम में सबडिवीजन रामपुर पुलिस , स्कूल , कॉलेज , बी.एड कॉलेज , आर्मी , पैरामिलिट्री फोर्सेस सीएसआईएफ आदि भाग लेंगे l