ननखरी । न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के ननखड़ी थाने के तहत देवरा थानी बड़ोग शाकला संपर्क मार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटना में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। कार नंबर एचपी 6बी 12 32 ऑल्टो k10 ननखड़ी से शाक्ला की ओर आ रही थी , कि अचानक संपर्क मार्ग से कार करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय कार में चालक अकेले था जिसकी मौके पर मौत हो गई। चालक की पहचान यशपाल ठाकुर पुत्र स्वर्गीय कहान चंद उमर 50 वर्ष गांव शाकला तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रूप में हुई है। दुर्घटना की जानकारी राकेश पाल देवरा निवासी ने पुलिस को दी। पुलिस ने U/S 279,304a IPC के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना आज करीब 3:00 बजे दोपहर बाद हुई।