Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के छलटा में नाबालिक को अगवा कर अश्लील हरकत

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर के दरकाली पंचायत के तहत नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 39/22 U/S 363 IPC & 8 POCSO Act के तहत रामपुर थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 28 मार्च को एक नाबालिग कुछ अन्य बच्चों के दरकाली पंचायत के साथ छलटा गांव में लगभग 03.30 बजे खेल रही थी।
एक नेपाली कमल बहादुर ने नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसे गोद में उठाकर बनैला के जंगल में शरनाल गांव की ओर ले गया और नाबालिग से गंदी हरकतें कीं।
मामले की जांच एएसआई चेत राम कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Exit mobile version