रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
शिमला जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के खनोटु के पास मारुति 800 कर न० HP 27A 0620 दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे । तीन की मौत हुई एक घायल है। जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों की मौका पर ही मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हुए जिन्हें एमजीएमएससी खनेरी रामपुर रेफर किया गया। लेकिन घायल में एक ने दम तोड दिया।
घायल व्यक्ति योगादत पुत्र ब्रह्मानंद गांव व डाकघर डांनसा तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 37 वर्ष।
ओमकार जो गाड़ी चला रहा था जिला चंबा से हैं की मौत चिकित्सालय में हुई।
प्रकाश चंद नेगी पुत्र फियान दास गांव खनोटु डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 52 वर्ष
, महावीर पुत्र सुभाष चंद्र गांव करदाल डाकघर आनंत तहसील सलूनी जिला चंबा उम्र 32 वर्ष की मौत हुई।