Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर के इंद्रा मार्किट के समीप होटल के कमरे में युवक ने फंदा लगा कर की आत्महत्या

शिमला जिला के पुलिस थाना रामपुर के तहत इंदिरा मार्केट के समीप एक होटल में एक युवक ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त की है। घटना का जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस ने होटल के कमरे में सिलिंग फैन से लटके शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान प्रताप सिंह पुत्र हिम्मत राम उम्र 31 वर्ष गांव अंगूर व डाकघर अरसु तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई। मृतक 22 फरवरी से होटल में ठहरा हुआ था। जब होटल के कर्मचारियों ने देखा कि कमरा दो दिन से बंद है तो उन्होंने इसकी सूचना होटल संचालक को दी । होटल मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस काे दी । पुलिस पहुंचते ही होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ कर कमरे को खोला गया। देखा तो युवक सीलिंग फैन से लटका हुआ है। पुलिस जांच के बाद युवक की पहचान हो सकी और सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी के शव गृह में पहुंचाया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version