रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एक ओर क्षेत्र मे जहाँ पेयजल संकट गहरा वही दूसरी ओर बिजली विभाग के पास उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने के लिए मीटर तक उपलब्ध नही है। इसके अलावा भारी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय मे क्षेत्र की करीब 19 सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिनके रखरखाव के लिए अभी उचित कदम भी नही उठाए जा रहे है। ब्लॉक कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्रीय समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।
रामपुर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,
