रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट——–ब्लॉक कांग्रेस रामपुर बुशहर द्वारा सेब के कार्टन के दामों में भारी बढ़ोतरी, व किसान और बागवानों के हक़ की लड़ाई के लिए 23 जुलाई 2022 को एक जनरैली का आयोजन करेगी। इस रैली का आयोजन कांग्रेस जिला शिमला अध्यक्ष (ग्रामीण) अतुल शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा।, इस रैली में मुख्य वक्ता के रूप में शिमला ग्रामीण युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे । इस रैली को स्थानीय विधायक नंदलाल की देख रेख व अगुवाई में समपन किया जाएगा J ।यह रैली खोपड़ी मंदिर से शुरू होकर SDM ऑफ़िस रामपुर बुशहर में ज्ञापन देकर संपन्न की जाएगी ।
“