रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–कांग्रेस संघर्ष समिति रामपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक सराहन के एक निजी होटल में आज संपन्न हुई l जिस की अध्यक्षता कांग्रेस के अनुचित जाति बिभाग के पूर्ब अध्यक्ष चुन्नी लाल जिंटा ने की l बैठक में कांग्रेस हाईकमान से आगामी विधान सभा चुनाव में नंदलाल को रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट न देने की मांग जोरदार ढंग से उठी l बैठक में कहा गया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के 28 फीसदी कोली समाज के लोगो को नजरअंदाज करके दो प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करने वाले को प्राथमिकता दी जा रही है l कहा गया है कि रामपुर क्षेत्र के लोग वर्तमान विधायक की 15 वर्षों से चली आ रही निष्क्रियता के कारण खफा है lवह आगामी चुनाव में उनका विरोध करने के लिए मुखर हो चुके हैं l यह भी कहा गया की प्रदेश कांग्रेस हाईकमान से भी बार-बार आग्रह किया गया है कि वर्तमान विधायक नंदलाल को आगामी विधानसभा का टिकट ना दिया जाए l
बैठक में आगामी विधानसभा क्षेत्र रामपुर से कांग्रेस का टिकट देने के लिए तीन लोगों के नामों का प्रस्ताव पास किया गया है l जिसमें मोहन नेगी, बिशेषर लाल और कृष्ण नेगी का नाम शामिल है l सर्व समिति से यह भी राय बनी है कि यदि इन तीन व्यक्ति में से किसी को भी आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाता है तो सभी लोग मिल कर चुनाव मे उसके लिए काम करेंगे l