Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर कांग्रेस ने जिला परिषद के लिए उम्मीदवारों से मांगे नाम

रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट–आने वाले विधानसभा चुनाव व जल्द होने वाले जिला परिषद झाकड़ी वार्ड के उप चुनाब को देखते हुए रामपुर कांग्रेस की गहरी निद्रा टूट गई है। अब कांग्रेस धरना प्रदर्शनों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनता के बीच जा हर राजनीतिक फसल बटोरने का काम करेगी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर की एक विशेष बैठक सम्पन्न l जिसकी अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा ने की l बैठक में जिला परिषद वार्ड झाकड़ी के उपचुनाव बारे चर्चा की गई l जिसमें निर्णय लिया गया कि उक्त उप चुनाव में भाग्य आजमाने के इच्छुक सभी सम्भावित उम्मीदवार 19 जुलाई दोपहर 2 बजे तक अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा करा सकते है। l उस के बाद अंतिम निर्णय हाई कमान की मंजूरी के बाद घोषित कर दिया जाएगा l l यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। ऐसे व्यक्ति के प्रति अनुशासनातमक कार्यवाही तुरंत की जाएगी l चुनाव में कांग्रेस प्रत्याक्षी की जीत सुनिचित बनाने हेतु झाकड़ी वार्ड की सभी दस पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकारणी पदाधिकारी तथा सभी पांचों ज़ोनो के पदाधिकारियों को शामिल किया गया l इस बैठक में ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारी के अलावा पंचायत प्रधान, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, अनुसूचित जनजाति, एनएसयूआइ आदि के कार्यकर्ताउपस्थित रहेगे l
इसके अतिरिक्त बैठक में सरकार द्वारा किसान व बागवान विरोधी नीति के बारे भी चर्चा हुई l जिसमें सेव कार्टन व ट्रे के बढ़े हुए दामों पर सरकार का कोई अंकुश न होना, सड़कों की दुर्दशा पर भी चर्चा हुई l निर्णय लिया कि रामपुर में 23 जुलाई को सभी किसानों व बागवानों के साथ मिलकर आक्रोश रैली निकाली जाएगी l इस रैली में रामपुर के विधायक विशेष रूप से शरीक होंगे।

Exit mobile version