बायल । न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा एसजेवीएन के 37वें स्थापना दिवस समारोह हषोंर्ल्लास से मनाया गया। सवर्प्रथम विकास मारवाह, मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख व अन्य वरि0 अधिकारियों ने परियोजना निमार्ण कार्यों के दौरान दिवंगत हुए साथियों को परियोजना मेमोरियल, दत्तनगर में पुष्प अपिर्त कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त विकास मारवाह ने खेल मैदान, दत्तनगर में एसजेवीएन का ध्वजारोहण कर सभी कमर्चारियों व अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ एवं हिमपेस्को के जवानों ने परेड़ की।
परियोजना प्रमुख द्वारा यह संदेश दिया गया कि रामपुर एचपीएस सामाजिक दायित्व नीति के तहत सामाजिक कल्याण एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर है और इसी कड़ी में महिलाओं, युवाओ को प्रशिक्षण, बाल विकास, स्वच्छता एवं खेती संबंधी विभिन्न योजनाओं और कायर्क्रम आयोजित करता रहता है। हाल ही में परियोजना द्वारा 1.36 लाख की राशि से रजत जयंती महिला एवं बाल विकास योजना के तहत बीपीएल परिवार की 22 महिलाओं को प्रसव से पहले और बाद में स्वास्थ्य अनुरक्षण हेतू 5000 रूपये की राशि और 1000 रूपये की राशि का पोषाहार प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत बाडी और खरगा में क्रमशः 7.00 एवं 12.65 लाख की राशि से सामुदायिक भवनों का निमार्ण किया गया। ग्राम पंचायत निरसू में 12.65 लाख की राशि से बैठने की वयवस्था की जा रही है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला और राजकीय उच्च विद्याालय कोयल में 5.25 लाख की राशि से चार यूनिट शौचालयों का निमार्ण किया गया।
मारवाह ने बताया कि परियोजना निरन्तर विद्युत उत्पादन कर प्रगति की ओर अग्रसर है और इसका श्रेय परियोजना से जुड़े प्रत्येक कमर्चारी का जाता है। परियोजना प्रमुख ने सभी को प्रेरित करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी साथ ही अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुशील शमार् का संदेश सभी कमर्चारियों को पढ़कर सुनाया।
परियोजना प्रमुख विकास मारवाह को वषर् 2023-24 में उनके सराहनीय कायोंर् के लिए एसजेवीएन प्रबंधन द्वारा प्रशंसा पत्र एवं एसजेवीएन स्टार अवाडर् की ट्राफी भेजी गई, जिसे अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की तरफ से विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन शैलेश दत द्वारा परि0 प्रमुख को प्रदान किया।