Site icon Hindi &English Breaking News

रामपुर उत्कृष्ठ कन्या विद्यालय में वार्षिक समारोह

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी — —शिमला जिला के रामपुर  राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय में वार्षिक समारोह का  किया आयोजन । इस अवसर पर बतौर मुख्य
अतिथि रामपुर के विधायक नंदलाल थे। समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं ने
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को किया प्रस्तुत। नंदलाल ने कहा
कांग्रेस सरकार शिक्षा को बढ़ावा व गुणवत्तापूर्ण देने के लिए है
प्रयासरत।

शिमला जिला के रामपुर बुशहर में राजकीय उत्कृष्ट कन्या
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रामपुर के विधायक नंदलाल थे. उन्होंने
छात्रों को बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने व्
शिक्षा को जवाबदेही बनाने  के लिए कृत संकल्प है।  जो भी समस्याएं इस
स्कूल द्वारा बताई  गई है उन्हें पूर्ण करने का यथाशीघ्र प्रयास होगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में युवा नशे की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे
हैं। इस बात का ध्यान रखना होगा कि किन विकट परिस्थितियों में मां-बाप
छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं। ताकि छात्र का भविष्य व
मां बाप का आखरी समय सुखमय गुजरे। लेकिन नशा दुष्परिणाम लेकर आ रहा है।
इस दौरान स्कूली  छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से
उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व विधायक नंदलाल ने स्कूल
की स्मारिका का भी विमोचन किया और विभिन्न सकारात्मक गतिविधियों में
अव्वल आने वाले वाली छात्राओं को  पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व स्कूल के
प्रधानाचार्य ने वर्ष भर की उपलब्धियों को पटल पर रखा और बताया कि
उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर संगीत व  खेलों के
साथ-साथ शिक्षा में भी प्रदेश में अपना अहम  स्थान बनाये है।

Exit mobile version