रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
हिमाचल किसान सभा के आह्वान पर दूध उत्पादकों की बैठक किसान मजदूर भवन चाटी मे हुई।बैठक मे निरमण्ड, रामपुर,ननखड़ी,आनी,नारकण्डा,करसोग ब्लॉक से आये दूध उत्पादकों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा राज्य महासचिव डॉ ओंकार शाद ने दूध उत्पादकों को आ रही परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में दूध उत्पादकों को दूध का सही दाम नहीं मिल रहा है। जिस कारण दूध पैदा करने वालों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण यह सब हो रहा है।प्रदेश सरकार दूध पैदा करने वालों के लिये कोई नीति नहीं बना रही है जिस कारण एक तो दूध के रेट कम मिल रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ पेमेंट भी समय पर नहीं मिल रही है।जिससे कि इन परिवारों को अपने परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए पर्याप्त बजट न होने के कारण भी यह समस्या पैदा हो रही है इसलिये सरकार आने वाले बजट सत्र मैं बजट को बढ़ाने की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ पशुऔषधालय मे डॉक्टर ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद ने कहा कि दूध उत्पादकों की समस्याओं को लेकर बीते वर्ष 31 जनवरी को प्रदेश सरकार को मांग पत्र दिया जाएगा, 23 व 24 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन तथा 7 मार्च से दत्तनगर मे मिल्क फेडरेशन का घेराव इस नारे के साथ डेरा डालो घेरा डालो के तहत क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।जिसके लिए ब्लॉक,गांव स्तर पर मीटिंग कर दूध उत्पादकों को संगठित किया जाएगा।किसान सभा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि दूध का लाभकारी दाम 40 रुपये प्रति लीटर किया जाए,पेमेंट हर माह 10 तारीख से पहले दी जाए,पशु आहार पर सब्सिडी दी जाए,सभी सोसाइटी में दूध की गुणवत्ता को जांचने के लिए टेस्टिंग मशीन दी जाए,पशु औषधालय मे खाली पद भरे जाये,मिल्क फेडरेशन के लिये बजट मे बृद्धि की जाए।
बैठक में दिनेश मेहता,गोपाल,दुर्गा नंद,अशोक, सुभाष,जीवन,गीता राम, हरविंदर,मिलाप,हेम राज,टीकम,रमेश कुमार,काकू कश्यप,राजीव,तारा चंद, पूरण ठाकुर,बेगू राम,हितेश हष्टा, प्रेम चौहान आदि शामिल थे।