Site icon Hindi &English Breaking News

राधे-राधे  वेटरनरी  फ़ार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में तहसीलदार  ने दो जानकारी

आनी:- आनी के रिवाडी स्थित राधे-राधे वेट्रनेरी  फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान  में गुरुबार को  तहसीलदार आनी  भीम सिंह नेगी ने दौरा किया और संस्थान के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें उन्होंने  विभिन्न तरह के शपथ-पत्र. व प्रमाण पत्र से  संबंधित जानकारी से छात्रों को अवगत कराया।  तहसीलदार आनी ने अपनी जानकारी में स्पष्ट किया कि  जरूरी नहीं की कोई व्यक्ति लोक मित्र केंद्र में जाकर ही प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करे. वरन वे अपने मोबाईल एप के द्वारा भी प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी और  सेवानिवृत सीएमओ डॉक्टर ज्ञान ठाकुर का संस्थान में पधारने पर स्वागत किया तथा उनकी शक्सियत को सराहा । संस्थान के एमडी डॉक्टर मुकेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में  कहा कि  राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी. पाँच जिलों के क्षेत्र को लाभान्वित करता है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को  प्रशिक्षण देना ही नहीं अपितु एक अच्छा नागरिक बनाना भी है। इस मौके पर सेवानिवृत सीएमओ डॉक्टर ज्ञान ठाकुर ने भी प्रशिक्षुओं को  स्वास्थ्य से  सम्बन्धित जानकारी दी और बच्चों को  नशे जैसी बुराईयों से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दिव्य हिमाचल छविन्द्र शर्मा ने भी संस्थान की गुणवत्ता  को सराहा और कहा कि इस तरह के संस्थान से समस्त जिले में वेट्रनेरी प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। अंत में  संस्थान के प्रोफेसर डॉक्टर निशु चौहान ने अपने वक्तव्य में  कहा कि स्रोत व्यक्तियों द्वारा इस तरह की जानकारी समय-समय पर प्रशिक्षुओं को अवगत करवाई जानी चाहिये। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और प्रशिक्षु हर तरह की लापरवाही से बचते हुए एक अच्छे नागरिक बनें।

Exit mobile version