शिमला / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने भा ज पा ‘कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर झूठी चुनावी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है / उन्होंने कहा सभी सत्ताधारी पार्टियां आजतक झूठी चुनावी घोषणाओ का लालच देकर चुनाव जितती रही हैं / जिसका प्रणाम जनता के सामने है/ हिमाचल प्रदेश को आर्थिक व सामाजिक कमजोर करने में तानाशाह राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस का हाथ है / हिमाचल की भोली भाली जनता ने भा ज पा व कांग्रेस को बार बार अजमाया और नतीजा जनता के सामने है / मंहगाई गरीबी अत्याचार भ्रष्टाचार बेरोजगारी व चरमराई कानून व्यवस्था । मनोहर शर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में जब राजनैतिक पार्टीयाें के चुनावी घोषणापत्र डेमी पेपर पर करवाई हुई थी तो न्यायिक खण्डपीठ ने भी जनता से चुनावी घोषणापत्र एफेडैफ्ट पर लेने का समर्थन किया था ।