Site icon Hindi &English Breaking News

राजकीय महाविद्यालय निरमंड में तीन दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

राजकीय महाविद्यालय निरमंड में अंग्रेजी विभाग की एकत्व लिटरेरी सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन राउंड में विभाजित रही जिसे अंग्रेजी विभाग के छात्रों के लिए 17 से 19 सितंबर तक आयोजित किया गया। इन तीन दिनों में चार-चार सदस्यों की दो टीमों ने तीन अलग-अलग विषयों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्लोबलाइजेशन एवं राजनीति और शिक्षा , पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग के सुनिधि, भूमिका, डॉली, संजीता, अतुल, अमीषा, ज्योति शिवा, हितेश, पीतांबर और पल्लवी ने भाग लिया। प्रतियोगिता संजीता,अतुल, हितेश और अमीषा की टीम ने जीती जिसने अपने प्रभावशाली तर्कों और प्रस्तुति से तीन में से दो राउंड जीते। प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. प्रियंका ठाकुर और डॉ. गौरव सूद ने बताया कि टीमों को तीनों दिन प्रतियोगिता से कुछ घंटे पहले ही वाद-विवाद के विषय दिए गए थे। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद छात्रों को अनुसंधान कौशल, क्रिटिकल थिंकिंग, टीम वर्क की भावना, आत्मविश्वास और संचार कौशल विकसित करने में मदद करता है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि उच्च शिक्षा का उद्देश्य हमारी दुनिया के विभिन्न मुद्दों पर विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाना है। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधि से उन्हें अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त करने का आत्मविश्वास मिलता है और उन्हें समाज के विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूक होने के लिए भी प्रेरणा मिलती है।

Exit mobile version