Site icon Hindi &English Breaking News

राजकीय महाविद्यालय निरमंड के महिला शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” पर एक विशेष व्याख्यान

राजकीय महाविद्यालय निरमंड के महिला शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ द्वारा “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” पर एक विशेष व्याख्यान एवं एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस विशेष व्याख्यान एवं स्क्रीनिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिला शिकायत एवं निवारण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. प्रियंका ठाकुर और इसके सदस्य सहायक प्रोफेसर राजेश कुमार ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर विस्तार से चर्चा की और समग्र स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया। विद्यार्थियों को व्याख्यान में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही न केवल व्यक्तिगत स्थानों पर बल्कि सामाजिक स्थान पर भी स्वच्छता बनाए रखने की सीख दी। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्र छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य के महत्व से भी अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों को महिलाओं के मासिक धर्म चक्र से जुड़ी रूढ़िवादी सोच को बदलने के लिए भी प्रेरित किया गया और बताया गया कि कैसे इस तरह की विचार प्रक्रिया महिलाओं के सशक्तिकरण में बाधा उत्पन्न करती है। छात्रों छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार और अनुभव साझा किये। बी .ए. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थी- सुष्मिता, सुनिधि, संगीता, अजय, प्रणव और अतुल ने बी.ए .प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो के साथ अपने विचार साझा किए और महिला स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर जागरूकता के महत्व को उजागर किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजन देवी नेगी ने छात्रों को जागरूक करने की इस पहल के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस विषय पर अपने दृष्टिकोण को विस्तृत करने और समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य कैप्टन संदीप कुमार ठाकुर भी मौजूद रहे और छात्रों को समाज के लिए संदेश का वाहक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के अन्य आचार्यगण डॉ. मदन लाल ठाकुर, सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र धीमान, सहायक प्रोफेसर राहुल शर्मा और डॉ. गौरव सूद ने भी छात्रों के साथ बातचीत की और डॉक्यूमेंट्री पर अपने विचार साझा किए।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version