रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
राजकीय महाविद्यालय निरमंड के सेमिनार हाल में बहुविषयक शोध दृष्टिकोण पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया I जिसके मुख्या-अतिथि डॉ राजेश दोरत्ता प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कुमारसैन रहे तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ. विद्या बंधू नेगी उप प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर रहे I राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश विशवविद्यालय कॉमर्स विभाग के प्रोफेस्सर डॉ. देवेंदर शर्मा रहे उन्होंने जीवन में प्रभावी संचार पर प्रकाश डाला I इस सेमिनार में 67 शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये जिनमें उतरी-भारत के 5 विशवविद्यालय तथा 15 विभिन् महाविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने विभिन् विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किये I सेमिनार की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजन देवी नेगी ने सवागत से किया तथा डॉ. प्रियंका ठाकुर सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग ने मंच सञ्चालन किया I
सेमिनार के संयोजक कैप्टेन संदीप ठाकुर सहायक आचार्य अर्थशास्त्र विभाग ने सेमिनार का स्वस्तिवाचनिक उद्बोधन प्रस्तुत किया I
राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ गौरव सूद सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया I
राजकीय महाविद्यालय निरमंड जो की 2016 में स्थापित होने के बाद अब तक तक अपना भवन न होने पर भी सीमित व्यवस्थाओं के बाबजूद राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने में सफल रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार के समन्वयक सहायक आचार्य सुरेंदर धीमान सहायक आचार्य राजेश चौहान सहायक आचार्य मदन ठाकुर सहायक आचार्य राहुल शर्मा , गोविन्द भारती , हिमांशु भार्गव उपस्थित रहे I
सेमिनार के चार सत्रों का संचालन सत्र अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा हिमाचल प्रदेश विशवविद्यालय, डॉ. मनीष खंगता हिमाचल प्रदेश विशवविद्यालय, डॉ. अनुपम शर्मा बहारा विशवविद्यालय, डॉ. वैभव शर्मा बाहरा विशवविद्यालय ने किया I
सेमिनार के ऑनलाइन सत्रों का संचालन सत्र अध्यक्ष कैप्टेन संदीप ठाकुर, डॉ. गौरव सूद, सहायक आचार्य सुरेंदर धीमान ने किया I
राष्ट्रीय सेमिनार में शोध पत्र प्रस्तुत करने मैं डॉ. कृष्ण नेगी, डॉ. गौरव सूद, प्रो. गीता शर्मा, प्रो. राजेश नेगी , प्रो. संदीप ठाकुर , प्रो. प्रियंका ठाकुर , प्रो. सुरेंदर धीमान प्रो. राजेश चौहान प्रो. राहुल शर्मा प्रो. योजना ठाकुर प्रो. कुलदीप सिंह प्रो. महेश्वर ठाकुर प्रो. प्रवीण भाटिया प्रो. इश्वर नेगी प्रो. प्रताप सिंह प्रो. प्रोमिला ठाकुर प्रो. अनुराधा प्रो. विद्या बंधू नेगी प्रो. इन्द्रनील गांगुली प्रो. कपूर चंद प्रो. मदन लाल प्रो. रोहित सब्लैक प्रो. सतपाल खुंद प्रो. हरीश संजता प्रो. सुद्याँ नेगी प्रो. मनमीत सिंह प्रो. संधीर देवी प्रो. किरण कुमार प्रो. रजनीश प्रो. अजय कैथ प्रो.नरेश कुमार तथा शोधकर्ता विशाल कौशल, अनिकेत, ऋचा कुमारी, परीक्षत गुप्ता, संदीप कुमार, आरती, शिवानी,मनोज कुमार, अजय, विनीत आदि प्रमुख रहे I