Site icon Hindi &English Breaking News

राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसू
बना एक बार फिर चैम्पियन


रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

निरमण्ड खण्ड की अंडर-19 छात्रा वर्ग की खेल प्रतियोगिता में अरसु स्कूल को मार्च पास्ट में प्रथम, वाली बाल ,बैडमिंटन एवं खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल ने
कबड्डी खेल के अलावा, सभी
तीन खेलों में फाइनल में प्रवेश किया। अरसू स्कूल के अध्यापकों ने बताया इस तरह की उपलब्ध निरमंड खंड की खेल प्रतियोगिता में आज तक के इतिहास में पहली बार हुआ है।
प्रधानाचार्य योग राज ठाकुर ने सभी
छात्राओं व डीपीई वीरेन्द्र ठाकुर, पीईटी मान सिंह
टीम इन्चार्ज धीरज वज़ीर व डॉ मनोरमा
का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया और
बधाई दी

Exit mobile version