Site icon Hindi &English Breaking News

मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण

रिकांगपिओ 31 मई। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
आजादी के अमृत महोत्सव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर शिमला के ऐतेहासिक रिज मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण आज यहां रिकांग पिओ स्थित बचत भवन तथा कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ में बड़ी एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना व एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनेस सैंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने की। इस अवसर पर सूरत नेगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरंभ की गई हैं। इन योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन व आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है तथा आज वे समाज के अन्य वर्गों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 7100 आवास स्वीकृत किए गए हैं जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7404 घरों का निर्माण किया गया है। योजना के अंतर्गत 1.85 लाख रुपये की सहायता लाभार्थियों को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में आवास निर्माण के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा जिले में अब आवास निर्माण से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बोर्ड में पंजीकृत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की है। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए जल जीवन मिशन के तहत किन्नौर जिला में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत किन्नौर जिला में 130 लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं जबकि इसी योजना को विस्तार देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत ऐसे सभी व्यक्तियों जिनके पास अभी तक रसोई गैस कनैक्शन नहीं था को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। जिले में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 2688 लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, उपायुुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, पंचायत समिति कल्पा के अध्यक्ष गंगा राम, उपमण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त बिमला वर्मा, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version